स्मार्ट कोच के साथ चलेगी राजधानी एक्सप्रेस, 5 फीसदी किराया भी बढ़ा
NDTV India
नई ट्रेन में यात्री सुरक्षा और आराम को बढ़ाने के लिए विशेष स्मार्ट फीचर्स होंगे.
मुंबई राजधानी एक्सप्रेस अब अपग्रेडेट तेजस कोच के साथ चलेगी. मुंबई-दिल्ली राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस के मौजूदा रेक को नए तेजस टाइप स्लीपर कोच के साथ बदला गया है. नई ट्रेन में यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए विशेष स्मार्ट फीचर्स होंगे. इंटेलिजेंट सेंसर आधारित सुविधाएं होंगी जिसमें सीसीटीवी रिकार्डिंग, पैनिक स्विच, आग का पता लगाने वाले अलार्म सिस्टम, वायु गुणवत्ता, पानी की उपलब्धता सेंसर आदि लगा है. इन सुविधाओं के साथ इसके किराये में भी पांच फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है.More Related News