स्मार्टफ़ोन की लत कब और कैसे लग जाती है?
BBC
आप ऐसे तमाम लोगों को जानते होंगे जो फ़ोन में ऐसे डूब जाते हैं कि उन्हें कुछ और ख़याल ही नहीं रहता.
'तेरे चेहरे से नज़र नहीं हटती...' 1970 के दशक के इस मशहूर गाने के मुखड़े में 'चेहरे' को अगर अब 'स्मार्ट फ़ोन' से बदल दिया जाए तो हो सकता है कि कई लोग कहें,'बिल्कुल सही'. यानी 'स्मार्ट फ़ोन से नज़र नहीं हटती.' आप स्मार्ट फ़ोन इस्तेमाल करते हैं तो शायद कई बार महसूस करते होंगे कि आपकी नज़र भी लगातार इसकी स्क्रीन पर बनी रहती है. ऐसा लगभग सबके साथ होता है. आप ऐसे तमाम लोगों को जानते होंगे जो फ़ोन में ऐसे डूब जाते हैं कि उन्हें कुछ और ख़्याल ही नहीं रहता. इस बार दुनिया जहान में इसी विषय पर पड़ताल. प्रेज़ेंटर: मोहनलाल शर्माMore Related News