स्टार किड्स में भी चलती है रेस, मिथुन के बेटे ने किया खुलासा- मेरा भाई सुपरस्टार होता अगर...
AajTak
मिथुन के बड़े बेटे मिमोह ने 2008 में जिम्मी फिल्म से डेब्यू किया था. लेकिन वो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई. इसके बाद मिमोह को ऑफर्स तक मिलने बंद हो गए. छोटे भाई नमाशी के मुताबिक मिमोह को मौका दिया जाता तो वो भी उतने ही सक्सेसफुल होते जितने अभिषेक बच्चन हैं.
मिथुन चक्रवर्ती 80 के दशक के सुपरस्टार रहे हैं. लेकिन उनके बेटों मिमोह और नमाशी को वो मुकाम अभी तक नहीं मिल पाया. स्टार किड्स को जहां ब्रेक मिलना आसान हो जाता है वहीं सुपरस्टार मिथुन के बेटों को फिल्मी परिवार में जन्म लेने के बावजूद एक बिग लॉन्च के लिए भी जद्दोजहद करनी पड़ी है.
मिथुन के बड़े बेटे मिमोह ने 2008 में जिम्मी फिल्म से डेब्यू किया था. लेकिन वो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई. इसके बाद मिमोह को ऑफर्स तक मिलने बंद हो गए. इस बारे में छोटे भाई नमाशी ने हाल ही में लेहरें रेट्रो को दिए इंटरव्यू में बात की. नमाशी के मुताबिक मिमोह को मौका दिया जाता तो वो भी उतने ही सक्सेसफुल होते जितने अभिषेक बच्चन हैं.
मिमोह को नहीं मिले मौके
नमाशी ने कहा कि मिमोह के अंदर बहुत पोटेंशियल है, लेकिन इंडस्ट्री में बाकी स्टार किड्स को उनसे ऊपर चुना गया. उन्हें किसी ने फेवर नहीं किया. वो एक सुपरस्टार के घर पैदा हुए हैं. उनके अंदर पूरी प्रतिभा है. लेकिन हर किसी ने बाकी स्टार किड्स को फेवर किया, मिमोह को नहीं. मेरी ये बात रिकॉर्ड हो रही है, अगर मेरे भाई को भी उतने चांस मिले होते जितने कि अभिषेक बच्चन सर को मिले हैं, तो आज की डेट में मेरा भाई भी सुपरस्टार होता. ये बात मैं पूरे कॉन्फिडेंस से कह सकता हूं.
नमाशी आगे बोले- लोगों ने उनकी डेब्यू फिल्म जिम्मी को बिगेस्ट फ्लॉप की तरह देखा. किसी ने उसे सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस की फिल्म की में एक्सेप्ट ही नहीं किया. वो एक कभी ना भुलाए जा सकने वाले एक्टर हैं. बॉलीवुड ने उन्हें कभी सीरियसली नहीं लिया.
स्टार किड्स से होती है जलन