सेलेब्स के एयरपोर्ट लुक्स पर रोहित शेट्टी का तंज, 'पहले तो बनियान में ही ट्रैवल करते थे लोग'
AajTak
यूट्यूबर आशीष चंचलानी के साथ सोशल मीडिया स्टार विद जैनिस के एक स्पेशल एपिसोड में रोहित शेट्टी नजर आए थे. इस शो में रोहित ने खुलासा किया कि फोटोग्राफर्स को स्टार्स खुद बताते हैं कि आज वे फलाना मंदिर जा रहे हैं, उसके बाद ही उनकी खबर मीडिया में आती है.
सेलिब्रिटीज का एयरपोर्ट लुक कुछ समय से फैशन का नया ट्रेन्ड बना हुआ है. कभी कैजुअल कपड़ों में ट्रैवल करते तो कभी स्टाइलिश अंदाज में सेलेब्स के कपड़ों ने लोगों का ध्यान खींचा है. इस टॉपिक पर हाल ही में रोहित शेट्टी ने एक शो में कमेंट किया है.More Related News
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रविवार को वर्ल्डवाइड मार्केट में 800 करोड़ कमा लिए हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि अल्लू की फिल्म का हिंदी कलेक्शन तेलुगू वर्जन से बढ़िया है. रविवार को जहां पुष्पा ने हिंदी में 85 करोड़ कमाए, वहीं तेलुगू भाषा में 44 करोड़ की कमाई की. इससे साफ जाहिर है अल्लू का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच जबरदस्त है.