सेम सेक्स मैरिज पर CJI की बात से हंगामा, शादी के लिए अब भी लड़ रहे ये 5 कपल
AajTak
समलैंगिक विवाह को लेकर देश में खूब बहस चल रही है. इस मामले में सीजेआई चंद्रचूड़ ने जो बात कही, वो कुछ लोगों के गले से नीचे नहीं उतर रही है. कई कपल ऐसे हैं, जो लंबे वक्त से इस अधिकार के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं.
'शादी एक लड़का और लड़की के बीच ही होती है...' कुछ लोग इस अवधारणा को पीछे छोड़ते हुए तेज आवाज में बोल रहे हैं, 'शादी एक लड़का-लड़का और लड़की-लड़की के बीच भी हो सकती है...' इस वक्त अगर आप मोबाइल हाथ में पकड़े ट्विटर या फेसबुक ओपन करेंगे, तो आपको सेम सेक्स मैरिज यानी समलैंगिक विवाह से जुड़े तमाम पोस्ट दिख जाएंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि अब भारत में भी इसकी मांग तेज हो रही है. दूसरी तरफ एक पक्ष इसका जोर-शोर से विरोध कर रहा है.
सीजेआई चंद्रचूड़ ने क्या कहा?
मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने की मांग करने वाली 20 याचिकाओं पर सुनवाई करते वक्त एक अहम बात कह दी. ऐसी बात जिसने कुछ लोगों को राहत दी, तो कुछ के दिल चीर दिए. इस सुनवाई में केंद्र सरकार का पक्ष सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने रखा. जबकि याचिकाकर्ताओं का पक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने रखा. सुनवाई के दौरान कोर्ट में दलील दी गई की कानूनी की नजर में शादी का मतलब एक बायोलॉजिकल पुरुष और बायोलॉजिकल महिला के बीच का रिश्ता होता है. इस पर सीजेआई ने जो कुछ कहा, उस पर खूब हंगामा हो रहा है.
सीजेआई ने कहा, 'आप जो अहम बात कर रहे हैं कि शारीरिक तौर पर एक पुरुष और महिला की अवधारणा स्पष्ट है, जबकि ऐसा नहीं है. ये गलत बात है. महिला और पुरुष की परिभाषा तय करने वाली अवधारणा स्पष्ट नहीं है. आपके जननांग ये परिभाषित नहीं करते हैं कि आप बायोलॉजिकल तौर पर एक पुरुष हैं. ये बेहद जटिल है. ऐसे में जब विशेष विवाह कानून महिला और पुरुष की बात करता है, तब उसका ये मतलब नहीं है कि महिला और पुरुष जननांगों के आधार पर तय होते हैं.'
समलैंगिक विवाह के पक्ष और विपक्ष में उठ रही आवाजों के बीच आज हम ऐसे 5 कपल के बारे में जान लेते हैं, जो समलैंगिक विवाह को मान्यता दिलाने के लिए लड़ रहे हैं.
सुप्रियो चक्रवर्ती और अभय दांग
IND vs AUS Perth Test Day 2 Highlights: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन (23 नवंबर) भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया. दिन का जब खेल खत्म हुआ तो केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल जमे हुए थे. पहली पारी में भारतीय टीम 150 रनों पर आउट हुई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 104 रन बनाए थे.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक अर्जुन पांडे की. जहां उन्होंने 'कुछ ऐसा कर जाऊं' सत्र में 'तेरी दीवानी...', 'जग घूमया...' जैसे बॉलीवुड के हिट गानों की प्रस्तुति दी. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.