सेंट्रल विस्टा को राहुल ने बताया आपराधिक बर्बादी, मंत्री का पलटवार
The Quint
Central Vista project: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को इस बात के मद्देनजर सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट मामले में दखल देने से इनकार कर दिया कि यह पहले से ही दिल्ली हाई कोर्ट में है. Supreme Court declines to interfere with Central Vista redevelopment
केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर कांग्रेस पर तीखा पलटवार किया है. पुरी ने शुक्रवार को इस मामले पर कई ट्वीट किए हैं.केंद्रीय मंत्री ने कहा है, ''सेंट्रल विस्टा पर कांग्रेस की बातें अजीब हैं. सेंट्रल विस्टा की लागत कई सालों में लगभग 20000 करोड़ रुपये है. भारत सरकार ने टीकाकरण के लिए लगभग दो बार इतनी राशि आवंटित की है! इस साल भारत का स्वास्थ्य बजट 3 लाख करोड़ से ज्यादा था. हम अपनी प्राथमिकताएं जानते हैं.''Congressâs discourse on Central Vista is bizarre.Cost of Central Vista is about â¹20,000 crore, over several years.GoI has allocated nearly twice that amount for vaccination! Indiaâs healthcare budget for just this year was over â¹3 lakh crore. We know our priorities. pic.twitter.com/uNlnxv7s58— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) May 7, 2021 इसके अलावा उन्होंने कहा,''''अलग-अलग विभागों की ओर से सैकड़ों प्रोजेक्ट चलाए जा रहे हैं. कांग्रेसकाल के पॉलिसी पैरालिसिस की तरह गवर्नेंस रुकी नहीं है. सेंट्रल विस्टा एक और चालू परियोजना है. केवल कांग्रेस ही इसे लेकर एक धुन में है, और कोई नहीं है.''''कांग्रेस का पाखंड देखिए. कांग्रेस और उसके सहयोगी महाराष्ट्र में एक एमएलए हॉस्टल के पुनर्निर्माण और छत्तीसगढ़ में एक नया विधानसभा भवन बनाने में पैसे उड़ा रहे हैं. अगर यह ठीक है, तो सेंट्रल विस्टा के साथ क्या समस्या है?''पुरी ने कहा, ''यूपीए के दौरान, कांग्रेस नेताओं ने एक नई संसद की जरूरत के बारे में लिखा था. 2012 में स्पीकर ने उसी के लिए शहरी विकास मंत्रालय को एक लेटर लिखा था.''कोरोना महामारी के बीच सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर विपक्ष हमलावरकांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर कहा, ''सेंट्रल विस्टा एक आपराधिक बर्बादी है. लोगों की जिंदगियां केंद्र में रखिए - एक नया घर पाने के लिए अपना अंधा अहंकार नहीं!’’सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट की घोषणा सितंबर 2019 में की गई थी. इसके तहत त्रिकोण के आकार वाले नए संसद भवन का निर्माण किया जाएगा जिसमें 900 से 1200 सांसदों के बैठने की व्यवस्था होगी. सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के हिस्से के तौर पर नया प्रधानमंत्री आवास भी बनना है.राष्ट्रीय राजधानी में लॉकडाउन जारी रहने के बीच भी इस प्रोजेक्ट का काम जारी रहा है. सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत निर्माण के काम को ‘‘जरूरी...More Related News