सूअर की किडनी इंसान में ट्रांसप्लांट
BBC
अमेरिका में डॉक्टरों ने एक शख़्स में ट्रांस्प्लांट की सूअर की किडनी.
अमेरिका के डॉक्टरों ने कहा है कि उन्होंने एक सूअर की किडनी एक व्यक्ति में ट्रांसप्लांट करने में सफलता हासिल की है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस सफलता से अंग दान की कमी को पूरा करने का रास्ता खुल सकता है. जिस व्यक्ति में सूअर की किडनी ट्रांसप्लांट की गई है, वो ब्रेन डेड थे.
इसका मतलब ये है कि वो पहले से ही कृत्रिम जीवन रक्षक उपकरणों पर थे और उनके ठीक होने की कोई संभावना नहीं थी. ये किडनी उस सूअर से ली गई, जो जेनेटिकली मोडिफ़ाईड था, ताकि शरीर इस किडनी को कोई बाहरी का अंग समझकर नकार न दे. हालाँकि अभी तक इस प्रतिरोपण की समीक्षा नहीं की गई है और न ही इसे प्रकाशित किया गया है.
रिपोर्ट: टीम बीबीसी
आवाज़: विशाल शुक्ला
वीडियो एडिट: मनीष जुलाई
More Related News