सुशील मोदी ने BJP कार्यकर्ताओं से की अपील, कहा- कोविड से अनाथ बच्चों की लें शिक्षा की जिम्मेदारी
ABP News
सुशील मोदी ने कहा कि बिहार देश का पहला राज्य जहां सरकार कोविड से मरने वालों के आश्रितों को दे रही चार लाख रुपये.कोरोना वायरस से अनाथ हुए बच्चों को सरकार की 'परवरिश' योजना के तहत उन्हें भी इसका लाभ देने के लिए की गई अपील.
पटनाः बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कोविड से अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी लेने के लिए बीजेपी के कार्यकर्ताओं से अपील की है. रविवार को ट्वीट कर इस संबंध में कहा कि कोरोना महामारी से बड़ी संख्या में ऐसे लोगों की भी असामयिक मृत्यु हो गई है जो परिवार में कमाने वाले सदस्य थे. ऐसे में अब उनके बच्चों की शिक्षा और भरण पोषण कठिन हो गया है. इसको देखते हुए बीजेपी के कार्यकर्ता इसकी जिम्मेदारी लें. उन्होंने सरकार से परवरिश योजना के दायरे को भी बढ़ाने के लिए कहा. सुशील मोदी ने लिखा “महामारी के इस कठिन समय में भाजपा के सभी सक्षम कार्यकर्त्ताओं, विधायकों और सांसदों को कोविड-अनाथ बच्चों की शिक्षा पूरी करने की जिम्मेदारी अपने ऊपर लेनी चाहिए. कम से कम 18 साल तक के बच्चे की पढ़ाई अधूरी न रहे, इसका ध्यान रख कर हम समाज की सेवा कर सकते हैं और महामारी की मार से देश का भविष्य बचा सकते हैं.”More Related News