सुशील कुमार को गिरफ्तारी के बाद अब रेलवे ने भी किया सस्पेंड
The Quint
Wrestler Sushil Kumar: पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में गिरफ्तारी के बाद उत्तर रेलवे ने सुशील कुमार को नौकरी से निलंबित किया Sushil Kumar suspended from railway job, arrested in murder case
हत्या के मामले में गिरफ्तार ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को रेलवे ने नौकरी से सस्पेंड कर दिया है. मंगलवार को नॉर्दन रेलवे के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सुशील कुमार के खिलाफ आपराधिक मामले की जांच चल रही है इसीलिए उन्हें नौकरी से निलंबित कर दिया गया है. सुशील कुमार की गिरफ्तारी पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के आरोप में हुई है.भारतीय रेलवे में तैनात थे सुशील कुमार सुशील कुमार, भारतीय रेलवे में कार्यरत थे और छत्रसाल स्टेडियम में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) के तौर पर तैनात थे. पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में गिरफ्तारी के बाद से उनकी नौकरी अधर में लटकी हुई थी.वहीं गिरफ्तारी के बाद से सुशील कुमार से पुलिस की पूछताछ जारी है. NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलावर को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम क्राइम सीन को रिक्रिएट करने के लिए सुशील कुमार को लेकर छत्रसाल स्टेडियम पहुंची.पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के बाद से फरार थे सुशील कुमार 4 मई को छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के दो गुट आपस में भिड़ गए थे. इस विवाद में घायल होने के बाद 23 वर्षीय पहलवान सागर धनखड़ की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद से ही सुशील कुमार फरार चल रहे थे. इस मामले में दिल्ली की अदालत ने कुमार के खिलाफ गैर-जमानती वारंट और दिल्ली पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया था.सुशील कुमार को उसके सहयोगी अजय कुमार के साथ रविवार सुबह दिल्ली के मुंडका इलाके से गिरफ्तार किया गया. सुशील कुमार 4 मई को छत्रसाल स्टेडियम में हुए विवाद के दौरान पहलवान सागर धनखड़ की मौत के बाद से फरार चल रहे थे.गिरफ्तारी के बाद सुशील कुमार को दिल्ली की एक अदालत ने 6 दिन की हिरासत में भेज दिया. बता दें कि सुशील कुमार ने 2008 बीजिंग ओलंपिक खेलों में कांस्य और 2012 लंदन ओलंपिक खेलों में 66 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीता था.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...More Related News