सुप्रीम कोर्ट ने लुप्तप्राय ग्रेट इंडियन बस्टर्ड पर फैसला रखा सुरक्षित
NDTV India
इंडियन बस्टर्ड का वैज्ञानिक नाम अर्डोटिस नाइग्रिसेप्स (Ardeotis nigriceps) है. यह पक्षी भारतीय उपमहाद्वीप में पाया जाता है. यह एक विशाल पक्षी है, यह दिखने में शुतुरमुर्ग जैसा है. यह सबसे भारी उड़ने वाले पक्षियों में से एक है. यह पक्षी कभी भारतीय उपमहाद्वीप के सूखे मैदानों में आम था.
बिजली की लाइनों से टकराने के कारण गंभीर रूप से लुप्तप्राय (Critically Endangered) ग्रेट इंडियन बस्टर्ड (Great Indian Bustard) पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने फैसला सुरक्षित रखा है. ये बिजली लाइनें गुजरात और राजस्थान राज्यों में ग्रेट इंडियन बस्टर्ड के प्राकृतिक आवास से गुजरती हैं. मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे (Chief Justice Sharad Arvind Bobde) की अगुवाई वाली बेंच इस बात की जांच कर रही है कि पक्षियों को बचाने के लिए ओवरहेड पावर लाइनों को भूमिगत केबल लाइनों से बदला जा सकता है या नहीं.More Related News