सुखजिंदर सिंह रंधावा होंगे पंजाब के नए CM; कांग्रेस आलाकमान ने लगाई मुहर
Zee News
पार्टी सूत्रों ने बताया है कि रंधावा को पंजाव की कमान सौंपी जा सकती है. बस पार्टी की तरफ से औपचारिक तौर पर घोषणा करना शेष रह गया है. वह आज ही देर शाम शपथ ले सकते हैं.
चंडीगढ़ः पंजाब में अमरिंदर सिंह सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सुखजिंदर सिंह रंधावा पंजाब के अगले मुख्यमंत्री होंगे. इतवार को ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी की विधायकों से चर्चा करने के बाद रंधावा के नाम पर सहमति बन गई है और पार्टी कमान ने इस नाम पर मंजूरी दे दी है. वह आज ही CM पद की शपथ ले सकते हैं. पार्टी सूत्रों ने बताया है कि रंधावा को पंजाव की कमान सौंपी जा सकती है. बस पार्टी की तरफ से औपचारिक तौर पर घोषणा करना शेष रह गया है. अभी दिल्ली में राहुल गाँधी के निवास पर राहुल और अम्बिका सोनी और दीगर वरिष्ट नेताओं और विधायकों के साथ बैठक चल रही है. उधर चंडीगढ़ में कांग्रेस MLA प्रीतम कोटभाई ने कहा है कि विधायकों ने सुखजिंदर सिंह रंधावा को अपना नेता चुन लिया है. इससे पहले रंधावा ने कहा कि उनकी कभी किसी पद की लालसा नहीं रही है. यह पूछे जाने पर कि अगले मुख्यमंत्री के लिए उनके नाम को लेकर भी चर्चा चल रही, रंधावा ने कहा कि उन्होंने और उनके परिवार ने कभी किसी पद की लालसा नहीं की है. पत्रकारों ने जब सवाल किया कि क्या वे पंजाब के अगले मुख्यमंत्री से बात कर रहे हैं, उन्होंने कहा, ‘‘आप एक कांग्रेस कार्यकर्ता से बात कर रहे हैं.’’ Punjab | All MLAs have named Sukhjinder Randhawa for CM before Congress high command, he will become the CM: Congress MLA Pritam Kotbhai, in Chandigarh
— ANI (@ANI)