सीधी पुलिस ने सवा करोड़ का गांजा, नमक की बोरियों में छुपाकर हो रही थी तस्करी
Zee News
सीधी पुलिस की सक्रियता से गांजे से भरा ट्रक पकड़ा गया. गांजा तस्कर नमक की आड़ में की जा रही थी.
संजय लोहानी/सीधी: सीधी पुलिस की सक्रियता से गांजे से भरा ट्रक पकड़ा गया. गांजा तस्कर नमक की आड़ में की जा रही थी. पकड़े गए गांजे की कीमत लगभग 1 करोड़ 21 लाख 40 हजार रुपये आंकी जा रही है. सपी सीधी ने इस कार्रवाई में शामिल सभी अधिकारी और कर्मचारियों को 10 हजार रुपए के नकद पुरस्कार की घोषणा की.
दरअसल, शहर के समीप बटौली गांव में शनिवार रात एक वाहन में 12 क्विंटल 14 किलो गांजा ले जाया जा रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दविश देकर गांजे से लगा वाहन को पकड़ लिया. हालांकि वाहन में बैठे आरोपी फरार हो गया.
More Related News