सीतापुर जेल में शिफ्ट किए जाएंगे आजम खां, एसडीएम समेत तमाम सुरक्षाकर्मी मेदांता पहुंचे
Zee News
आजम खान को कोविड-19 होने के बाद 9 मई को मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. यहां पर उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है.
संकल्प दुबे /लखनऊ: समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां को सीतापुर जेल शिफ्ट किए जाने को लेकर हलचल तेज हो गई है, जहां लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में सीतापुर के एसडीएम समेत तमाम सुरक्षाकर्मी पहुंचे हैं. इसके साथ ही एंबुलेंस भी मेदांता अस्पताल के बाहर पहुंच चुकी है. डॉक्टरों के मुताबिक आजम खान को डिस्चार्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. मेदांता अस्पताल के बाहर पुलिस के अफसर भी मौजूद हैं आजम खान को कोविड-19 होने के बाद 9 मई को मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. यहां पर उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई. लेकिन, अचानक आजम खां की किडनी में संक्रमण पाया गया था. ऐसी स्थिति में उन्हें दोबारा आईसीयू में भर्ती करना पड़ा था. हालांकि, अब उनकी सेहत में काफी हद तक सुधार है.More Related News