सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की मौजूदगी में जलाए गए 2 करोड़ रुपये से ज्यादा के ड्रग्स
ABP News
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने घोषणा की थी कि जीरो टॉलरेंस का संदेश देने के लिए 17 जुलाई और 18 जुलाई को जब्त दवाओं को सार्वजनिक रूप से जलाया जाएगा.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की उपस्थिति में सार्वजनिक चकाचौंध में 2 करोड़ रुपये से अधिक की दवाओं को जलाया गया है. नशीली दवाओं से मुक्त असम को सुनिश्चित करने के लिए असम पुलिस द्वारा नशीली दवाओं की तस्करी पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई है. गोलाघाट में हेरोइन 1.025 किग्रा, गांजा 1200 किग्रा, अफीम 3 किग्रा, टैब 84.375 किग्रा प्रशासन द्वारा जला दिया गया है. दरअसल, दो दिन पहले ही असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने घोषणा की थी कि जीरो टॉलरेंस का संदेश देने के लिए 17 जुलाई और 18 जुलाई को गोलाघाट, दीफू, नगांव और होजई में जब्त दवाओं को सार्वजनिक रूप से जलाया जाएगा. असम के मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि युवाओं द्वारा नशीले पदार्थों के सेवन और व्यापार के कारण राज्य पंजाब जैसा बनने की ओर अग्रसर है.More Related News