सीएम पद से इस्तीफे के बाद कैप्टन ने Sonia Gandhi को लिखी चिट्ठी, याद दिलाई ये बात
Zee News
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के सीएम पद से इस्तीफा देने के पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी थी. उन्होंने चिट्ठी में लिखा कि उनकी सरकार ने किसानों के लिए कई काम किए और बिना समझौते के बॉर्डर वाला राज्य संभाला.
चंडीगढ़: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के सीएम पद से इस्तीफा देने के पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी थी. उन्होंने चिट्ठी में लिखा कि उनकी सरकार ने किसानों के लिए कई काम किए और बिना समझौते के बॉर्डर वाला राज्य संभाला.
पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोनिया गांधी को लेटर में लिखा कि उम्मीद है इस फैसले से पंजाब में शांति होगी. उम्मीद है मेरे प्रयासों को जारी रखा जाएगा. धार्मिक ग्रंथ से बेअदबी के मामले में कड़ी कार्रवाई की. पंजाब की आंतरिक सुरक्षा को संभाला. राज्य में शांति, सांप्रदायिक सौहार्द बना रहा. पंजाब में किसी के साथ भेदभाव नहीं हुआ.