सिर्फ अफगानिस्तान ही नहीं, अमेरिकी सेना के बलबूते जापान-ब्रिटेन जैसे बड़े देशों के साथ इन मुल्कों को भी मिलती है सुरक्षा
ABP News
क्या आपको पता है अमेरिका सिर्फ अफगानिस्तान को ही नहीं, बल्कि जापान और ब्रिटेन समेत कई देशों को सुरक्षा देता है. यानि इन देशों में अमेरिकी सैनिक तैनात हैं.
नई दिल्ली: अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद आज 20 साल बाद अमेरिका ने अपने सैनिकों को वहां से पूरी तरह निकाल लिया है. अमेरिका ने अपने सैनिकों की वापसी, अमेरिकी नागरिकों और अफगान नागरिकों को वहां से निकालने के लिए सैन्य मिशन खत्न करने की भी घोषणा कर दी है. इसके अलावा अमेरिका ने अफगानिस्तान में अपनी राजनयिक उपस्थिति को भी खत्म कर दिया और वह कतर में शिफ्ट हो गया है. लेकिन क्या आपको पता है अमेरिका सिर्फ अफगानिस्तान को ही नहीं, बल्कि जापान और ब्रिटेन समेत कई देशों को सुरक्षा देता है. यानि इन देशों में अमेरिकी सैनिक तैनात हैं. बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी सैनिक नॉर्थ अटलांटिक ट्रिटी ऑर्गेनाइजेशन (NATO) के कई सदस्य देशों में तैनात हैं. नाटो की स्थापना 4 अप्रैल 1949 को सोवियत संघ का मुक़ाबला करने के उद्देश्य से की गई थी. अमेरिका, जापान और ब्रिटेन सहित करीब 29 देश नाटो के सदस्य हैं. इन देशों की आपस में राजनीतिक और सैन्य साझेदारी है.More Related News