सिट्रॉएन ने C3 प्रिमियम हैचबैक से भारत में हटाया पर्दा, अगले साल तक होगी लॉन्च
NDTV India
सबकॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की जगह सिट्राएन C3 मारुति सुज़ुकी बलेनो, ह्यून्दे i20, टाटा अल्ट्रोज़ और होंडा डब्ल्यूआर-वी जैसी कारों से मुकाबला करेगी.
सिट्रॉएन ने भारतीय बाज़ार के लिए सी3 से पर्दा हटा लिया है जो देश में फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी का सबसे सस्ता वाहन बना है. पहले हमें लगा रहा था कि सिट्रॉएन की बाकी कारों की तरह सी3 सबकॉम्पैक्ट SUV या फिर सी3 एयरक्रॉस होगी, लेकिन कंपनी ने इसे SUV से प्रेरित बी-सेगमेंट की हैचबैक के रूप में पेश किया है. बिक्री को बेहतर बनाने के लिए हमारे बाज़ार के हिसाब से कंपनी का यह एक शातिर कदम है. ऐसे में दमदार मुकाबले वाले सबकॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की जगह सिट्राएन सी3 मारुति सुज़ुकी बलेनो, ह्यून्दे आई20, टाटा अल्ट्रोज़ और होंडा डब्ल्यूआर-वी जैसी कारों से मुकाबला करेगी.
More Related News