सिंगापुरः नस्लीय घटनाओं के मामले सामने आने के बाद देश में लागू होगा नया कानून
NDTV India
सिंगापुर (Singapore) में हाल में नस्लीय भेदभाव (Racial Discrimination) से जुड़े कई मामले सामने आने के बाद नस्लीय सौहार्द पर नया कानून लाया जा रहा है. कानून और गृह मामलों के मंत्री के. षणमुगम ने शनिवार को यह जानकारी दी है.
सिंगापुर (Singapore) में हाल में नस्लीय भेदभाव (Racial Discrimination) से जुड़े कई मामले सामने आने के बाद देश सौहार्द बनाए रखने के लिए नरम किंतु प्रभावशाली रुख अपना रहा है. यहां मीडिया में आयी एक खबर में यह जानकारी दी गई है. कानून और गृह मामलों के मंत्री के. षणमुगम ने शनिवार को कहा कि नस्लीय सौहार्द पर नया कानून लाया जा रहा है. प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने 29 अगस्त को राष्ट्रीय दिवस की रैली में नस्लीय सद्भाव अनुरक्षण अधिनियम की घोषणा की थी. उन्होंने सिंगापुर में कोविड-19 महामारी के बीच नस्लीय घटनाएं बढ़ने के बाद यह घोषणा की.More Related News