साल 2014 के बाद कांग्रेस-बसपा में सबसे ज्यादा भगदड़, BJP बनी दलबदलुओं का बड़ा ठिकाना
Zee News
एडीआर की रिपोर्ट से यह साफ हो गया है कि 2014 के बाद सबसे अधिक नेताओं, कार्यकर्ताओं, विधायकों और सांसदों ने कांग्रेस का दामन छोड़ा है. बसपा इस मामले में दूसरे नम्बर पर है. दोनों ही पार्टियों का इस दौरान चुनावों में बेहद खराब प्रदर्शन रहा है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों की तैयारियां जोरों पर हैं. राजनीतिक दल अपना पुराना वोट बैंक मजबूत करने के साथ पार्टी में नए चेहरों को जोड़ने और अपने कुनबे को बढ़ाने की कवायद में जुटे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने अपना कुनबा बढ़ाने के लिए 'बूथ विजय अभियान' चलाया है, तो वहीं प्रियंका गांधी भी लगातार कांग्रेस के खोए हुए वोट बैंक को वापस लाने की कवायद कर रही हैं. वहीं अखिलेश यादव पिछले कई महीनों से लगातार अन्य पार्टी के नेताओं को सपा में जगह दे रहे हैं. मायावती इस बार ब्राह्मणों के सहारे चुनावी मैदान में हैं और बाहुबलियों से परहेज करती नजर आ रही हैं.More Related News