सामने आई Raj Kundra की गिरफ्तारी की असल वजह, 51 'गंदी फिल्मों' का खेल भी आया सामने
Zee News
राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामले (Raj Kundra Pornography Case) में सुनवाई सोमवार को भी जारी रहेगी. बीते दिन यानी शनिवार को हुई सुनवाई में कई बातें सामने आई हैं. साथ ही राज कुंद्रा की गिरफ्तारी की असल वजह भी बताई गई है.
नई दिल्ली: राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामले (Raj Kundra Pornography Case) में शनिवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. इस सुनवाई में दोनों पक्षों के वकील ने अपनी बात रखी. इस दौरान पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने शनिवार को बॉम्बे हाई कोर्ट को सूचित किया कि मुंबई क्राइम ब्रांच ने 48 TB डेटा रिकवर किया है, जिसमें दो एप से 51 अश्लील फिल्में जब्त कीं. साथ ही उन्होंने राज कुंद्रा (Raj Kundra) और रयान थोरपे (Ryan Thorpe) की गिरफ्तारी की वजह भी बताई है. उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप ग्रुप और चैट को डिलीट किया जा रहा था. इसके साथ ही सबूत नष्ट किए जा रहे थे, जिस वजह उन्हें गिरफ्तार किया गया है. ये भी दावा किया जा रहा है कि अकाउंटेंट ने राज कुंद्रा (Raj Kundra) की गिरफ्तारी के अगले दिन डेटा डिलीट किया था. न्यायमूर्ति अजय गडकरी की पीठ के समक्ष वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई में पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने कहा कि दोनों यानी राज कुंद्रा (Raj Kundra) और रयान थोरपे (Ryan Thorpe) पर पोर्न स्ट्रीमिंग कंटेंट के गंभीर अपराध का आरोप है और पुलिस ने फोन और स्टोरेज डिवाइस से कंटेंट जब्त किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि राज कुंद्रा की बहनोई प्रदीप बख्शी से ईमेल संदेश के माध्यम से बात हुई है. ये बातचीत हॉटशॉट ऐप को लेकर है. प्रदीप बख्शी लंदन में कंपनी के मालिक हैं.More Related News