साउथ एशिया का 'सबसे अमीर' देश है अफगानिस्तान, फिर भी झेल रहा है तकदीर की मार- जानें पूरी कहानी
ABP News
अफगानिस्तान में लोहे, तांबे, कोबाल्ट, सोने और लीथियम के बड़े भंडार मौजूद हैं. अफगानिस्तान के दुर्लभ खनिज संसाधन पृथ्वी पर सबसे बड़े हैं. दुर्लभ खनिज इस समय टेक्नोलॉजी की सबसे बड़ी जरूरत हैं.
काबुल: अफगानिस्तान में फिर से तालिबान का शासन वापस आ गया है. अफगानिस्तान के लोग सालों से गरीबी की हालत में जिंदगी काटते आए हैं. एक ऐसा देश जिसने हमेशा युद्ध झेला और हर बार गरीबी से निकलने की कोशिशें करता रहा. हकीकत इसके उलट है. आप हैरान हो जाएंगे ये सुनकर कि अफगानिस्तान साउथ एशिया का सबसे अमीर देश है लेकिन उसकी तकदीर में फिर गरीबी ही आती है. इस गरीब देश अफगानिस्तान में इतनी ताकत है कि वो संपन्नता के मामले में दुनिया के कई देशों को पीछे छोड़ देगा. यही वजह है कि तालिबान भी इस देश को नहीं छोड़ना चाहता. अमेरिका, रूस जैसे देश बार-बार यहां आते हैं और चीन की भी टेढ़ी नजर अफगानिस्तान पर टिकी है.More Related News