सलमान ख़ान ने क्यों माँगी 'अंतिम' की अपनी हीरोइन से माफ़ी
BBC
सलमान ख़ान की फ़िल्म 'अंतिम: द फ़ाइनल ट्रूथ' आज रिलीज़ हो रही है. कोरोना काल के दो साल बाद सलमान ख़ान की ये पहली फ़िल्म है, जो सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.
जाने-माने अभिनेता और निर्माता सलमान ख़ान की फ़िल्म 'अंतिम: द फ़ाइनल ट्रूथ' आज रिलीज़ हो रही है. कोरोना काल के दो साल बाद सलमान ख़ान की ये पहली फ़िल्म है, जो सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. इससे पहले सलमान ख़ान की फ़िल्म 'राधे' ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज़ हुई थी.
सलमान ख़ान अपनी फ़िल्म 'अंतिम' में एक सिख के किरदार में नज़र आ रहे हैं.
अक्सर देखा गया है कि धर्म को लेकर लोग बहुत जल्दी आहत हो जाते हैं. ऐसे में उन्होंने इसे लेकर कितनी सावधानियां बरतीं, इस सवाल पर सलमान ख़ान कहते हैं, ''हर फ़िल्म का किरदार निभाते हुए सावधानियां बरती जाती हैं. सिनेमा में हम जब किसी की संस्कृति और रिवाज़ दिखाते हैं, तो उसे पूरे सम्मान से दिखाएं."
पत्रकारों से बात करते हुए सलमान ख़ान कहते हैं कि 'अंतिम' फ़िल्म में सिख को किंग जैसा दिखाया गया है. इसमें हमने सिख किरदार को बहुत अच्छे ढंग से दिखाया है. इससे पहले हमने 'बजरंगी भाईजान' में भी कुछ ग़लत नहीं दिखाया था.
वो कहते हैं कि यदि आप कोई भी किरदार निभाते हैं, तो उनकी संस्कृति भी दिखाना ज़रूरी होता है. जैसे कि जब मैं 'हम दिल दे चुके सनम' या फिर सूरज बड़जात्या की फ़िल्में करता हूं, तो किसी भी किरदार और उसकी संस्कृति को कभी नीचा नहीं दिखाया.