सरकार पेगासस जासूसी की जांच से भाग क्यों रही है?
NDTV India
कुछ देर के लिए मान लें कि पेगासस जासूसी का वास्ता सरकार या उसकी एजेंसियों से नहीं है. लेकिन अगर नहीं है तो सरकार को क्या इस बात की चिंता नहीं होनी चाहिए कि कौन लोग इस देश के बेहद महत्वपूर्ण नागरिकों के जीवन में ऐसी डरावनी घुसपैठ कर रहे हैं?
फ़्रांस के क़ानून महकमे के अधिकारियों ने पेगासस के माध्यम से अपने यहां हो रही जासूसी की जांच के आदेश दे दिए हैं. वहां मीडियापार्ट नाम के संस्थान ने शिकायत की थी कि उसके दो पत्रकारों की जासूसी की जा रही थी. हालांकि मीडियापार्ट ने इसके लिए सरकार को नहीं, मोरक्को की एजेंसियों को ज़िम्मेदार ठहराया. बेशक, जांच का जो आदेश दिया गया है, उसमें मोरक्को की एजेंसी का ज़िक्र नहीं है.More Related News