सरकार ने किया दवाओं के रेट्स में फेरबदल, जानें कौन सी दवाएं हुई सस्ती और महंगी
ABP News
सरकार ने दवाओं के रेट्स में बड़ा फेरबदल किया है. बड़े स्तर पर इस्तेमाल होने वाली 39 दवाओं के दाम कम करने जा रही है. सरकार के इस फैसले के बाद से 39 तरह के दवाओं के दाम में कमी आ जाएगी.
सरकार ने दवाओं के रेट्स में बड़ा फेरबदल किया है. बड़े स्तर पर इस्तेमाल होने वाली 39 दवाओं के दाम कम करने जा रही है. कोरोना से काल के बाद आम आदमी पर छायी मंदी के बीच सरकार ने यह राहत देने का फैसला लिया है. सरकार के इस फैसले के बाद से 39 तरह के दवाओं के दाम में कमी आ जाएगी. केंद्र सरकार ने इन 39 मेडिसिन्स को आवश्यक दवाओं की सूची(NLEM) में शामिल कर लिया है. इन 39 दवाओं में कैंसर, डायबिटीज और टीबी जैसी बीमारियों के इलाज में प्रयोग होने वाली दवाएं भी शामिल हैं. अब जरूरी दवाओं की सूची में 399 दवाएं शामिल हैं.More Related News