समाजवाद और ममता बनर्जी की हुई शादी, समारोह में साम्यवाद और लेनिनवाद भी रहे मौजूद, जानें और कौन पहुंचे
Zee News
13 जून को ही तामिलनाडु के सालेम में साम्यवाद और लेनिनवाद की मौजूदी में समाजवाद और ममता बनर्जी की शादी हई है. इस दौरान साम्यवाद के बेटे मार्क्सवाद भी मौजूद थे! राज्य में जारी कोविड प्रोटोकॉल और लॉकडाउन की वजह से शादी में सिर्फ करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए थे.
सलेमः कई बार ऐसा कहा जाता है, “नाम में क्या रखा है, इंसान का किरदार बुलंद होना चाहिए.’’ लेकिन ज़रा रुकिए.. नाम में भी बहुत कुछ रखा है. अगर आपका नाम देश और दुनिया के किसी बड़े नेता, चिंतक, दार्शनिक या राजनीतिक विचारधारा के नाम पर हो और आपकी शादी किसी ऐसे ही यूनिक नाम वाले/वाली से हो जाए तो यह चर्चा का मौजूं बन जाता है. अभी कल ही यानी 13 जून को ही तामिलनाडु के सालेम में साम्यवाद और लेनिनवाद की मौजूदी में समाजवाद और ममता बनर्जी की शादी हई है. इस दौरान साम्यवाद के बेटे मार्क्सवाद भी मौजूद थे! राज्य में जारी कोविड प्रोटोकॉल और लॉकडाउन की वजह से शादी में सिर्फ करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए थे. सोशल मीडिया पर शादी का कार्ड वायरल दरअसल, सोशल मीडिया पर शादी का एक कार्ड वायरल होने के बाद यह शादी मशहूर हो गई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे शादी के कार्ड में दुल्हन का नाम पी ममता बनर्जी और दूल्हे का नाम एएम सोशलज्मि लिखा हुआ है। इसमें शादी 13 जून को होने का जिक्र है। यूं तो इस शादी के कार्ड में कुछ भी हैरत वाली बात नहीं है, लेकिन कार्ड पर छपे दूल्हे और दुल्हन के नाम ने लोगों को हैरान कर दिया। इतना ही नहीं, कार्ड में दूल्हे के बड़े भाइयों के नाम एएम कम्युनिज्म और एएम लेनिनिज्म लिखे हैं। ऐसे में लोगों के जेहन में ये सवाल भी उठा कि शादी का यह कार्ड हकीकत है या किसी ने हंसी-मजाक में इसे एडिट कर दिया गया।More Related News