सबसे सस्ती होगी नई देशी Corbevax वैक्सीन ! दूसरे टीके से किस मायने में है अलग? कैसे करती है काम?
NDTV India
New Corbevax Vaccine: यह पहली बार है जब भारत सरकार ने ऐसी वैक्सीन की खरीद का आदेश दिया है जिसे आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी अभी तक नहीं मिली है. अपने ऑर्डर को पूरा करने के लिए सरकार ने फार्मा कंपनी बायोलॉजिकल ई को 1,500 करोड़ रुपये का भुगतान भी कर दिया है.
New Corbevax Vaccine: हैदराबाद (Hyderabad) स्थित फार्मा कंपनी बायोलॉजिकल ई (Biological E) एक नए तरह का कोरोना वायरस (Coronavirus) वैक्सीन Corbevax का ट्रायल कर रही है. केंद्र सरकार ने बायोलॉजिकल ई से Corbevax की 30 करोड़ खुराक खरीदने का एडवांस ऑर्डर दिया है. माना जा रहा है कि यह सबसे सस्ती वैक्सीन होगी जिसकी एक खुराक की कीमत सिर्फ 50 रुपये होगी. इसी रेट पर सरकार ने 30 करोड़ डोज का ऑर्डर किया है.More Related News