सबसे बड़े स्मार्टफोन कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च हुआ Leitz Phone 1, जानिए क्या है स्पेसिफिकेशंस
ABP News
Leica ने अपने पहले स्मार्टफोन हैंडसेट Leitz Phone 1 को जापान में लॉन्च कर दिया है. इसमें 1 इंच का 20 एमपी कैमरा सेंसर सेटअप दिया गया है, जो अभी तक का सबसे बड़ा स्मार्टफोन कैमरा सैटअप है.
डिजिटल कैमरे और लैंस बनाने के लिए मशहुर जर्मन कंपनी Leica स्मार्टफोन सेगमेंट में अपने पांव जमाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसी क्रम में Leica ने अपने पहले स्मार्टफोन हैंडसेट Leitz Phone 1 को लॉन्च कर दिया है. इससे पहले Leica कैमरों के साथ कई स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च होते देखा गया था, जो फिलहाल पार्टनरशिप में आया करते थे. वहीं अब कंपनी ने अपना पहले स्मार्टफोन हैंडसेट Leitz Phone 1 बाजार में उतार दिया है. Leica के Leitz Phone 1 स्मार्टफोन को जापान में सॉफ्टबैंक की ओर से लॉन्च किया गया है. यह हाल ही में पिछले महीने Sharp की ओर से लॉन्च किए गए Aquos R6 के जैसा दिखता है. इस स्मार्टफोन की खास बात इसका कैमरा है जो 1 इंच का 20 एमपी कैमरा सेंसर सेटअप के साथ आता है. इसमें 12.6 एमपी सेल्फी शूटर फ्रंट कैमरा दिया गया है जो Sharp Aquos R6 स्मार्टफोन में भी दिया गया है.More Related News