सबसे ज्यादा खतरनाक है Covid-19 Delta Variant, WHO की चेतावनी; केंद्र ने राज्यों को किया अलर्ट
Zee News
WHO प्रमुख ने जिनेवा में कहा, ‘अभी तक कोरोना के जितने भी वेरिएंट का पता चला है उनमें Delta Variant सबसे ज्यादा संक्रामक है और कम से कम 85 देशों में इसकी पहचान की गई है और यह उन लोगों में तेजी से फैल रहा है जिन्होंने टीके नहीं लगवाए हैं.’
जिनेवा: कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप (Covid-19 Delta Variant) ने चिंता बढ़ा दी है. भारत सहित कई देशों में डेल्टा वेरिएंट के मामले सामने आ रहे हैं. केंद्र सरकार ने डेल्टा प्लस (Delta Plus Variant) को लेकर राज्यों को अलर्ट किया है तो वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) प्रमुख टेद्रोस अदहानम गेब्रेयेसस ने भी आगाह किया है. (WHO) प्रमुख ने कहा है कि कम से कम 85 देशों में पाया गया कोरोना वायरस का डेल्टा स्वरूप (Covid-19 Delta Variant) अभी तक सामने आए सभी स्वरूपों में ‘सबसे अधिक संक्रामक’ है और यह उन लोगों में तेजी से फैल रहा है जिन्होंने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) नहीं लगवाया है. डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि अभी विश्वभर में डेल्टा स्वरूप को लेकर काफी चिंता है और डब्ल्यूएचओ भी इसे लेकर चिंतित है.’ कोरोना वायरस का डेल्टा स्वरूप सबसे पहले भारत में पाया गया.More Related News