सबरीमाला मंदिर 5 दिन के लिए खुला, इन शर्तों के साथ रोजाना 5 हजार भक्तों को मिलेगी एंट्री
ABP News
सबरीमाला मंदिर आाज से 21 जुलाई तक लिए खोला गया है. इस दौरान वैक्सीन की दोनों डोज लेने का सर्टिफिकेट या 48 घंटे के भीतर जारी निगेटिव आरटी -पीसीआर रिपोर्ट दिखाने पर ही भक्तों एंट्री मिलेगी.
केरल में सबरीमाला मंदिर आज से मासिक अनुष्ठान के लिए भक्तों के लिए फिर से खुला है. मंदिर 17 जुलाई से 21 जुलाई तक पांच दिनों के लिए खोला गया है. अधिकारियों के अनुसार, वैक्सीन की दोनों डोज लेने का सर्टिफिकेट या 48 घंटे के भीतर जारी निगेटिव आरटी -पीसीआर रिपोर्ट दिखाने पर ही भक्तों को सबरीमाला मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी. ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम के जरिए सबरीमाला मंदिर में रोजाना भक्तों की संख्या की सीमा भी तय की गई है. अधिकारियों के मुताबिक सबरीमाला मंदिर में रोजाना 5,000 भक्तों को एंट्री दी जाएगी. केरल सरकार के अधिकारियों ने जोर देकर कहा है कि भक्तों को कोविड -19 सुरक्षा मानदंडों का पालन करना चाहिए. अधिकारियों को भक्तों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है.More Related News