सफलता की कुंजी: इन कार्यों को करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं, जीवन में बनी रहती है सुख शांति
ABP News
लक्ष्मी जी (Lakshmi Ji) को प्रसन्न रखने से जीवन में धन (Money) की कमी नहीं रहती है.चाणक्य (Chanakya) ने लक्ष्मी जी को धन की देवी माना है.धनवान बनाने के लिए लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त करनी चाहिए, इन कार्यों से लक्ष्मी जी (Lakshmi Ji) खुश होती हैं.
Safalta Ki Kunji: आचार्य चाणक्य को तो सभी जानते हैं. चाणक्य ने ज्ञान और अपने अनुभवों के आधार पर कुछ बातें बताई हैं. ये बातें चाणक्य नीति में निहित हैं. चाणक्य की चाणक्य नीति कहती है कि धन की देवी लक्ष्मी हैं. लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्ति के बिना जीवन सुगम और सरल नहीं हो सकता है. इसलिए लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए जोखिम उठाने से भी पीछे नहीं हटना चाहिए. धन को एक प्रमुख साधन माना गया है, जिससे कलियुग में सुख, सुविधाओं के संसाधन प्राप्त करने में सुगमता प्राप्त होती है. धन को प्राप्त करने के लिए व्यक्ति सात समुद्र की यात्रा भी करने के लिए तैयार रहता है. विद्वानों की मानें तो लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त होने से जीवन में सुख समृद्धि आती है. इसके साथ ही मान सम्मान में भी वृद्धि होती है.More Related News