सपा नेता ने संभल मुद्दे पर की कार्रवाई की मांग, यूपी सरकार को घेरा
AajTak
समाजवादी पार्टी के नेता माता प्रसाद पांडे ने बताया कि मैं संभल जा रहा था. मेरे घर के बाहर बिना नोटिस दिए पुलिस को तैनात किया गया है. पार्टी के सदस्यों ने कदम उठाने के लिए आपस में चर्चा करने का निर्णय लिया है. उनका कहना है कि यह संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है.
एकनाथ शिंदे के मुंबई में महायुति की बैठक रद्द कर दिल्ली से सीधे सतारा में अपने पैतृक गांव जाने के बाद ऐसी अटकलें थीं कि वह गठबंधन में मुख्यमंत्री पद को लेकर बने गतिरोध से नाराज हैं. हालांकि, शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने इन दावों को खारिज कर दिया और स्पष्ट किया कि पार्टी प्रमुख अस्वस्थ महसूस कर रहे थे, इसलिए अपने गांव गए हैं.
दक्षिण भारत के राज्यों में चक्रवाती तूफान 'फेंगल' का खतरा बढ़ रहा है. इसके असर से कई इलाकों में स्थिति गंभीर हो सकती है. इस तूफान की वजह से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में सावधानी को बढ़ाने की आवश्यकता है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में तूफान की गति और इसकी दिशा में बदलाव हो सकता है.