सनी देओल-आयुष्मान खुराना की 'बॉर्डर 2' होगी इंडिया की सबसे बड़ी वॉर फिल्म, फाइनल हुई रिलीज डेट!
AajTak
'बॉर्डर 2' को इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी वॉर फिल्म की तरह प्लान किया जा रहा है. मेकर्स ऑरिजिनल फिल्म की लिगेसी के साथ न्याय करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते. फिल्म के लिए बेस्ट पॉसिबल टेक्निकल क्रू तैयार किया जा रहा है और मेकर्स इसके लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं.
सनी देओल ने 'गदर 2' के साथ थिएटर्स में ऐसी धाक जमाई जिसकी गूंज लगातार कई हफ्तों तक सुनाई देती रही. इस फिल्म की 500 करोड़ वाली कामयाबी के साथ सनी ने साबित कर दिया कि उनमें अब भी बॉक्स ऑफिस पावर तो बहुत है, बस उन्हें सही से स्क्रीन पर पेश किए जाने की जरूरत है. इसी के बाद रिपोर्ट्स आईं कि अब सनी के करियर की एक और आइकॉनिक हिट 'बॉर्डर' का भी सीक्वल बनने जा रहा है.
इंडियन सिनेमा की सबसे एपिक वॉर फिल्मों में से एक 'बॉर्डर' का सीक्वल बनने की खबर सिनेमा फैन्स के लिए बहुत ही ज्यादा एक्साइटिंग थी. और ये एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई जब रिपोर्ट्स में सामने आया कि यंग एक्टर आयुष्मान खुराना, 'बॉर्डर 2' में सनी के साथ नजर आने वाले हैं. अब 'बॉर्डर 2' से जुड़ी एक और बड़ी डिटेल सामने आई है.
तय हुई 'बॉर्डर 2' की रिलीज डेट पिंकविला की एक रिपोर्ट में सामने आया है कि 'बॉर्डर 2' के मेकर्स, फिल्म को 2026 में रिलीज करने का प्लान कर रहे हैं. रिपोर्ट में बताया गया कि प्रोड्यूसर भूषण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता 'बॉर्डर 2' के लिए गणतंत्र दिवस, 2026 की रिलीज डेट टारगेट कर रहे हैं.
एक सूत्र के हवाले से कहा गया, 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी, शुक्रवार को बड़ी स्क्रीन पर रिलीज का टारगेट कर रही है. इससे फिल्म को सोमवार, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की छुट्टी का भी फायदा मिलेगा. आर्म्ड फोर्सेज को सेलिब्रेट करने वाली फिल्म होने के कारण मेकर्स को लगता है कि सनी देओल और आयुष्मान खुराना की फिल्म के लिए इससे बेहतर रिलीज डेट नहीं हो सकती.'
इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी वॉर फिल्म होगी 'बॉर्डर 2' रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि 'बॉर्डर 2' को इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी वॉर फिल्म की तरह प्लान किया जा रहा है. मेकर्स ऑरिजिनल फिल्म की लिगेसी के साथ न्याय करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते. ये फिल्म एक साल से ज्यादा समय से राइटिंग की स्टेज पर है और आखिरकार टीम ने एक ऐसी स्क्रिप्ट तैयार कर ली है जो 'बॉर्डर जैसी विशाल ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर के सीक्वल पर लगी लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी.' सूत्र ने ये भी बताया कि सनी और आयुष्मान इस फिल्म पर अपनी जर्नी शुरू करने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं.
फिल्म के लिए बेस्ट पॉसिबल टेक्निकल क्रू तैयार किया जा रहा है और मेकर्स इसके लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं. सूत्र ने बताया, 'इस कैनवास की फिल्म को बहुत बड़े प्री-प्रोडक्शन की जरुरत होती है और प्लान ये है कि दुनिया भर से बेहतरीन टैलेंट खोजकर 'बॉर्डर 2' के साथ जोड़ा जाए. फिल्म से जुड़े सभी लोग ये बात अच्छे से समझते हैं कि 'बॉर्डर' सिर्फ एक फिल्म नहीं हैं बल्कि एक इमोशन है और इसलिए वे एक ईमानदार फिल्म दर्शकों तक पहुंचाने के लिए अपना पूरा जोर लगाने के लिए तैयार हैं.'