सत्येंद्र जैन का मंत्रालय सिसोदिया को सौंपा गया, डिप्टी सीएम के पास अब 18 विभाग
AajTak
प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तार किए गए सत्येन्द्र जैन को आवंटित मंत्रालय अब मनीष सिसोदिया संभालेंगे. सत्येन्द्र जैन मंत्री रहेंगे लेकिन उनके पास कोई मंत्रालय नहीं होगा.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद उनके मंत्रालयों को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आवंटित किया गया है. मनीष सिसोदिया अब स्वास्थ्य, उद्योग, बिजली, गृह, यूडी, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण और जल मंत्रालय संभालेंगे. सिसोदिया के पास अब 18 विभागों की जिम्मेदारी होगी. सत्येंद्र जैन फिलहाल मंत्री बने रहेंगे, लेकिन उनके पास कोई मंत्रालय नहीं होगा.ED की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की ED हिरासत की निचली अदालत की शर्त को ED ने दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी है. ED की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगी. ED ने दिल्ली HC में याचिका दाखिल कर कहा कि जैन की कस्टडी में पूछताछ के दौरान जैन के वकील की मौजूदगी से जैन की ED कस्टडी का कोई मतलब नहीं रह जाएगा.
9 जून तक ईडी कस्टडी में जैन दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन को 9 जून तक ईडी कस्टडी में भेजा है. कोर्ट ने जैन के वकील के आग्रह पर वकील को हिरासत में पूछताछ के दौरान मौजूद रहने की इजाज़त दी थी और कहा था कि पूछताछ की प्रक्रिया को देख सकते हैं लेकिन सुन नहीं सकते है.
दिल्ली हाई कोर्ट पहुंची ED ED ने राउज एवेन्यू स्पेशल कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. स्पेशल कोर्ट के आदेश में कहा गया था कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से एजेंसी की पूछताछ के दौरान उनका वकील मौजूद होना चाहिए. प्रवर्तन निदेशालय के एडवोकेट का कहना है कि इस तरह से रिमांड और जांच में बाधा आएगी. इससे पहले स्पेशल कोर्ट ने वकील की मौजूदगी में रिमांड की इजाजत दी थी.
Maharashtra Assembly Election Result 2024: महायुति एक बार फिर राज्य की सत्ता में वापसी कर रही है. जनता ने महायुति के तीनों दलों बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) पर भरोसा जताया. यही कारण है कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन एमवीए 60 सीट भी नहीं पाती नजर आ रही है.
IND vs AUS Perth Test Day 2 Highlights: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन (23 नवंबर) भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया. दिन का जब खेल खत्म हुआ तो केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल जमे हुए थे. पहली पारी में भारतीय टीम 150 रनों पर आउट हुई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 104 रन बनाए थे.