सच हुई अशरफ की बात... हत्या को लेकर कहे थे ये शब्द, सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम लेटर का भी जिक्र...
AajTak
Atiq Ashraf Murder: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की शनिवार को हत्या कर दी गई. इस वारदात को तीन शूटर्स ने अंजाम दिया. इसके बाद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. हत्याकांड के बाद अशरफ के उस बयान की काफी चर्चा हो रही है, जिसमें उसने हत्या की आशंका जाहिर की थी.
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई. तीन लड़कों ने भारी पुलिस सुरक्षा के बीच दोनों पर कई राउंड फायरिंग करके मौत के घाट उतार दिया. इस वारदात से पहले अशरफ ने बरेली में मीडिया से बातचीत में कहा था कि उसकी दो सप्ताह बाद हत्या कर दी जाएगी. हैरानी वाली बात ये है कि ठीक दो हफ्ते पांच दिन बाद ये घटना हो गई.
दरअसल, उमेश पाल अपहरण कांड में पेशी के बाद 28 मार्च की रात अशरफ बरेली जेल वापस पंहुचा था. यहां मीडिया से बातचीत करते हुए अशरफ ने अपनी हत्या की आशंका जाहिर की थी. कहा था कि 2 हफ्ते बाद उसे जेल से निकालकर निपटा दिया जाएगा. एक बड़े पुलिस अधिकारी ने ये धमकी दी है कि किसी बहाने जेल से निकाला जाएगा और निपटा दिया जाएगा.
'किसी बहाने से एक दो हफ्ते बाद तुम्हें जेल से निकालेंगे और निपटा देंगे'
अशरफ ने कहा था, "एक बड़े अफसर ने कहा है कि किसी बहाने से एक दो हफ्ते बाद तुम्हें जेल से निकालेंगे और निपटा देंगे. मैं उसका नाम नहीं ले सकता. मेरे परिवार को फंसाने की साजिश रची गई है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार को भी बदनाम करने की साजिश है. माननीय मुख्यमंत्री जी पर फर्जी केस लग चुके हैं, इसलिए वो अच्छी तरह से मेरी पीड़ा को समझते हैं."
'चीफ जस्टिस और माननीय मुख्यमंत्री को मेरा लिफाफा पहुंच जाएगा'
अशरफ ने कहा, "मेरी हत्या के बाद प्रयागराज के चीफ जस्टिस और माननीय मुख्यमंत्री को मेरा बंद लिफाफा पहुंच जाएगा. इसके बाद सवालिया लहजे में कहा कि मैं माफिया दिख रहा हूं? 3 साल से जेल में हूं. एक बार विधायक रह चुका हूं. जेल में रहकर कैसे साजिश रच सकता हूं." उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी शाइस्ता परवीन को लेकर अशरफ ने कहा कि वो मेयर का चुनाव लड़ने वाली थीं और प्रचार में लगी हुई थीं, इसलिए उनको फंसा दिया गया.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक अर्जुन पांडे की. जहां उन्होंने 'कुछ ऐसा कर जाऊं' सत्र में 'तेरी दीवानी...', 'जग घूमया...' जैसे बॉलीवुड के हिट गानों की प्रस्तुति दी. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी पर अमेरिका में गंभीर आरोप लगाए गए हैं. अमेरिका की कोर्ट ने गौतम अडानी समेत 8 लोगों को धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी के मामले में आरोपी बनाने का फैसला किया है. इन आठ आरोपियों में गौतम अडानी के अलावा सागर अडानी (अडानी ग्रीन कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर) और गौतम अडानी के भाई राजेश अडानी के बेटे शामिल हैं.
Kundarki By Poll Result Live Updates: सपा ने कुंदरकी उपचुनाव में हाजी मोहम्मद रिजवान पर दांव खेला है. इस सीट पर 2002 से सपा का कब्जा है. बीजेपी ने यहां से रामवीर ठाकुर को अपना मैदान में उतारा है. वहीं, बसपा से रफ़्तुल्लाह जान, AIMIM से हाफिज वारिस और आजाद समाज पार्टी से चांद बाबू चुनवी मैदान में हैं. आज इन सबकी किस्मत का फैसला होना है...