सऊदी क्राउन प्रिंस के भारत आने से क्यों हो रही पाकिस्तान को घबराहट?
AajTak
भारत जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है जिसमें सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान भी आ रहे हैं. सऊदी क्राउन प्रिंस सम्मेलन के बाद भारत में एक दिन के स्टेट विजीट पर भी रहेंगे. इसे लेकर पाकिस्तान की चिंताएं बढ़ी हुई हैं.
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत आ रहे हैं. वो न केवल 9-10 सितंबर के बीच आयोजित हो रहे शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे बल्कि एक और दिन भारत में रुकेंगे क्योंकि भारत ने उन्हें स्टेट विजीट का भी निमंत्रण दिया है. इसे लेकर वैश्विक पटल पर अलग-थलग पड़े पाकिस्तान की नींद उड़ी हुई है. पाकिस्तानी अधिकारी इस कोशिश में हैं कि किसी तरह क्राउन प्रिंस भारत से लौटते वक्त पाकिस्तान में कुछ देर के लिए रुक जाएं ताकि देश में पाकिस्तानी सरकार की फजीहत होने से बच जाए.
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की है कि पाकिस्तान सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस एमबीएस को भारत से वापसी के बाद अपने देश रुकने के लिए कह रहा है. लेकिन पाकिस्तान के पीएम ऑफिस के सूत्रों ने इस संभावना से इनकार नहीं किया कि पाकिस्तान एमबीएस को अपने देश बुलाने की पूरी कोशिश कर रहा है.
पीएम ऑफिस के एक सूत्र ने पाकिस्तान के अखबार 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' से बात करते हुए कहा, 'अब तक कुछ भी आधिकारिक नहीं है, लेकिन ऐसे संकेत हैं कि सऊदी क्राउन प्रिंस अपनी भारत यात्रा के दौरान पाकिस्तान की यात्रा कर सकते हैं.'
सऊदी अरब और पाकिस्तान दोनों ही पक्ष इस संबंध में किसी टिप्पणी से बच रहे हैं लेकिन पाकिस्तानी सूत्र का कहना है कि ऐसी संभावना है कि दोनों पक्ष अंतिम समय तक क्राउन प्रिंस के पाकिस्तान दौरे को गुप्त रखना चाहेंगे. हालांकि, सूत्रों का कहना है कि अगर एमबीएस पाकिस्तान आते भी हैं तो उनका दौरा महज कुछ घंटों का ही होगा.
क्राउन प्रिंस जी-20 के बाद एक दिन के स्टेट विजीट को लेकर भारत में रुकेंगे, यह पाकिस्तान के लिए बड़ा सिरदर्द है. सूत्रों ने कहा कि ऐसे में पाकिस्तान के लिए यह और भी महत्वपूर्ण हो गया है कि एमबीएस पाकिस्तान का दौरा करें.
लोगों के गुस्से, निराशा से बचने का पाकिस्तानी सरकार पर है दबाव
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.