सऊदी अरब ने मस्जिदों में लाउडस्पीकर्स पर जारी किया नया हुक्म, ख़िलाफ़ वर्ज़ी पर होगी ये कार्रवाई
Zee News
सऊदी अरब में इस्लामिक मामलों की वज़ारत की तरफ से मस्जिदों के बाहरी लाउडस्पीकर्स का इस्तेमाल महदूद रखने के लिए कहा गया है.
जेद्दा: सऊदी अरब की हुकूमत ने मस्जिदों के लाउडस्पीकर की आवाज़ को लेकर लगाई पाबंदियों का बचाव किया है. सऊदी हुकूमत का कहना है कि मस्जिदों के लाउडस्पीकर की आवाज़ को कम रखना सही है और वहीं हुकूमत ने इस फैसले की ख़िलाफ़ वर्ज़ी करने पर सख्त कार्रवाई का इंतिबाह जारी किया है. इससे एक हफ्ता पहले ही सऊदी अरब में इस्लामिक मामलों की वज़ारत की तरफ से मस्जिदों के बाहरी लाउडस्पीकर्स का इस्तेमाल महदूद रखने के लिए कहा गया है. इस्लामिक मामलों के वज़ीर अब्दुल लतीफ़ अल-शेख ने इन पाबंदियों का ऐलान किया था.More Related News