सऊदी अरब ने अचानक लिया ये फैसला, परेशान पाकिस्तान ने कीं मिन्नतें लेकिन...
AajTak
मुस्लिम देश पाकिस्तान के लिए सऊदी अरब ने ऐसा फैसला लिया है जिससे उसकी मुश्किलें बढ़ गई हैं. हज से जुड़ा यह फैसला अचानक लिया गया जिसे पाकिस्तान जल्दबाजी में लागू नहीं कर सकता. साल 2023 में 40 हजार पाकिस्तानी हज यात्रा पर गए थे.
सऊदी अरब ने इस्लाम के सबसे पवित्र शहर मक्का में हज यात्रा के लिए जो नई नीति बनाई है, उससे पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ गई हैं. सऊदी अरब ने फैसला किया है कि 905 कंपनियों की जगह अब केवल 46 कंपनियां ही पाकिस्तान से हज का संचालन करेगी. पाकिस्तान ने सऊदी से अपने फैसले की समीक्षा करने को भी कहा था लेकिन सऊदी अरब राजी नहीं हुआ. इसके बाद पाकिस्तान ने छोटी अवधि की हज यात्रा की नीति बनाई है.
सोमवार को पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के मंत्री अनीक अहमद ने सीनेट पैनल को बताया कि धार्मिक मामलों के मंत्रालय ने नई नीति में छोटी अवधि की हज यात्रा शुरू करने की योजना बनाई है. उन्होंने कहा कि इसे जल्द ही कार्यवाहक संघीय कैबिनेट के सामने मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा.
पाकिस्तान के अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के मुताबिक, धार्मिक मामलों की स्थायी समिति की एक बैठक के दौरान, मंत्री ने कहा कि सऊदी अरब ने पाकिस्तान से हज के संचालन करने वाली कंपनियों की संख्या में जो भारी गिरावट की है, उसे लेकर सरकार ज्यादा कुछ नहीं कर सकती. बैठक के दौरान समिति के सदस्य मौलाना अब्दुल करीम ने कहा कि 905 कंपनियों का संचालन 46 कंपनियों में सिमटने से दिक्कत होगी.
जवाब में मंत्री अहमद ने कहा, 'हम इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कर सकते, लेकिन हम सऊदी से एक साल के लिए नरमी का अनुरोध कर सकते हैं.'
समिति के सदस्य मौलाना फैज मुहम्मद ने कहा कि नई योजना को अगले साल से लागू किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, 'हमें सऊदी अरब के अधिकारियों से बात करके समस्या का समाधान करना होगा.'
फैसले की समीक्षा पर सहमत नहीं हुआ सऊदी
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.