सऊदी अरब के इस फैसले से बढ़ीं पाकिस्तानियों की मुश्किलें
AajTak
पाकिस्तान उन नौ देशों में शामिल है जहां के जायरीनों को उमरा के लिए सऊदी अरब में एंट्री से रोक दिया गया है. पाकिस्तान के श्रद्धालुओं को उमरा के लिए सऊदी अरब में आवेदन करने की इजाजत नहीं है.
पाकिस्तान उन नौ देशों में शामिल है जहां के लोगों को उमरा के लिए सऊदी अरब में एंट्री से रोक दिया गया है. पाकिस्तान के श्रद्धालुओं को उमरा के लिए सऊदी अरब में आवेदन करने की इजाजत नहीं है. पाकिस्तान में धार्मिक मामलों के केंद्रीय मंत्री नूर उल हक कादरी ने मंगलवार को ARY News से बातचीत में इसकी जानकारी साझा की. (फोटो-AP) सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, जिन लोगों ने चीनी वैक्सीन सिनोवैक और सिनोफार्म लगवाई हैं, उन्हें सऊदी में मान्यता प्राप्त चार वैक्सीनों में से किसी एक का बूस्टर डोज भी लगवाना होगा. दिशानिर्देशों के मुताबिक, सिर्फ उन्हीं लोगों को सऊदी अरब में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी, जो वैध टूरिस्ट वीजा के साथ-साथ मान्यता प्राप्त वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने का प्रमाण पत्र दिखाएंगे. पाकिस्तान में अधिकतर लोगों को चीन की ही वैक्सीन लगाई गई है. (फाइल फोटो-AP)More Related News
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.