संसद 'स्मोक अटैक' का छठा आरोपी भी गिरफ्तार, घटना के बाद इसी के घर छिपा था मास्टरमाइंड ललित
AajTak
राजस्थान के नागौर जिले का निवासी महेश भी 13 दिसंबर को दिल्ली आया था. इसी दिन दो व्यक्ति दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में कूद गए. वहां उन्होंने धुआं फैला दिया और फिर अगले ही पल इस कांड से पूरे देश में हड़कंप मच गया. राजस्थान में महेश के ठिकाने पर ही मुख्य साजिशकर्ता ललित झा घटना के बाद दिल्ली से भाग गया था.
संसद पर स्मोक अटैक मामले में दिल्ली पुलिस ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां कर रही है. इसी मामले में शनिवार को अब इस कांड का छठां आरोपी भी गिरफ्तार हुआ है. इसकी पहचान महेश कुमावत के तौर पर हुई है. दिल्ली पुलिस के अफसरों ने इसकी पुष्टि की है और बताया है कि महेश भी पूरी साजिश का हिस्सा था. घंटों चली पूछताछ के बाद गिरफ्तारी की गई है.
राजस्थान के नागौर जिले का निवासी महेश भी 13 दिसंबर को दिल्ली आया था. इसी दिन दो व्यक्ति दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में कूद गए. वहां उन्होंने धुआं फैला दिया और फिर अगले ही पल इस कांड से पूरे देश में हड़कंप मच गया. राजस्थान में महेश के ठिकाने पर ही मुख्य साजिशकर्ता ललित झा घटना के बाद दिल्ली से भाग गया था. पुलिस सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि शुरुआत में गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों के मोबाइल फोन नष्ट करने में महेश भी ललित के साथ शामिल था.
यह भी सामने आया है कि, महेश नीलम देवी के भी लगातार संपर्क में था. नीलम को संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन करने के दौरान गिरफ्तार किया गया था. जबकि साजिश में शामिल उसके साथ के अन्य लोग, ललित और महेश दोनों ने गुरुवार को नई दिल्ली इलाके के पुलिस स्टेशन में एक साथ सरेंडर किया था. ललित की गिरफ्तारी शुक्रवार को दर्ज की गई. महेश के चचेरे भाई कैलाश से भी पूछताछ की गई, लेकिन पुलिस ने अब तक उसे गिरफ्तार नहीं किया है.
बता दें कि, संसद में स्मोक अटैक 13 नवंबर को हुआ था. इस दौरान शीतकालीन सत्र चल रहा था. इसी दौरान सागर शर्मा और मनोरंजन डी शून्यकाल के दौरान सार्वजनिक गैलरी से लोकसभा कक्ष में कूद गए. उन्होंने वहां पीला धुआं फैला दिया और नारे भी लगाए. इसी दौरान सांसदों ने उन्हें पकड़ लिया. लगभग उसी समय, दो अन्य लोग अमोल शिंदे और नीलम देवी ने संसद परिसर के बाहर "तानाशाही नहीं चलेगी" चिल्लाते हुए भी पीला धुआं छोड़ा. इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन पर आतंकवाद का आरोप लगाया गया है.
पूछताछ के बाद पुलिस ने कहा कि आरोपी सरकार को अपनी मांगें पूरी करने के लिए मजबूर करने के लिए देश में "अराजकता पैदा करना चाहते थे". पुलिस ने कहा कि अधिकारी "हमले के पीछे के वास्तविक मकसद" और उसके "किसी अन्य दुश्मन देश के साथ-साथ आतंकवादी संगठनों के साथ संबंध" की जांच कर रहे हैं.
Maharashtra Assembly Election Result 2024: महायुति एक बार फिर राज्य की सत्ता में वापसी कर रही है. जनता ने महायुति के तीनों दलों बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) पर भरोसा जताया. यही कारण है कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन एमवीए 60 सीट भी नहीं पाती नजर आ रही है.
IND vs AUS Perth Test Day 2 Highlights: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन (23 नवंबर) भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया. दिन का जब खेल खत्म हुआ तो केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल जमे हुए थे. पहली पारी में भारतीय टीम 150 रनों पर आउट हुई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 104 रन बनाए थे.