संसद में फोटो सेशन के बीच बेहोश हुए गुजरात के BJP सांसद नरहरि अमीन
AajTak
नए संसद भवन में विशेष सत्र शुरू होने से पहले देशभर के सांसद मंगलवार की सुबह पुराने संसद भवन पहुंचे. यहां सांसदों का फोटो सेशन चल रहा था कि इस दौरान गुजरात के BJP सांसद नरहरि अमीन अचानक बेहोश हो गए. हालांकि, कुछ ही देर में उनकी हालत में सुधार हो गया और वह दोबारा फोटो सेशन में शामिल हो गए.
संसद के विशेष सत्र का आज दूसरा दिन है. नए संसद भवन में आज सदन की कार्यवाही होना है. इससे पहले मंगलवार की सुबह सभी सांसद पुराने संसद भवन पहुंचे. यहां सांसदों का फोटो सेशन हुआ. इस दौरान गुजरात के BJP सांसद नरहरि अमीन अचानक बेहोश हो गए. हालांकि, कुछ ही देर में उनकी हालत में सुधार हो गया और वह दोबारा फोटो सेशन में शामिल हो गए.
फोटो सेशन के दौरान बेहोश हुए अमीन VIDEO
#WATCH | BJP MP Narhari Amin fainted during the group photo session of Parliamentarians. He has now recovered and is a part of the photo session. pic.twitter.com/goeqh9JxGN
बता दें कि भारत ने एडविन लुटियंस के डिजाइन किए गए 96 साल पुराने संसद भवन को अलविदा कह दिया गया है. आज से संसद के नए भवन में काम-काज शुरू हो जाएगा. दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर लोकसभा की कार्यवाही शुरू होगी, तो वहीं 2 बजकर 15 मिनट पर राज्यसभा में कार्यवाही होगी. नए संसद भवन की शुरुआत की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसमें कुल 1280 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की गई है.
Maharashtra Assembly Election Result 2024: महायुति एक बार फिर राज्य की सत्ता में वापसी कर रही है. जनता ने महायुति के तीनों दलों बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) पर भरोसा जताया. यही कारण है कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन एमवीए 60 सीट भी नहीं पाती नजर आ रही है.
IND vs AUS Perth Test Day 2 Highlights: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन (23 नवंबर) भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया. दिन का जब खेल खत्म हुआ तो केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल जमे हुए थे. पहली पारी में भारतीय टीम 150 रनों पर आउट हुई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 104 रन बनाए थे.