श्रीलंका में पीएम मोदी और अडानी को लेकर विवाद, सामने आए राजपक्षे
BBC
श्रीलंका के शीर्ष बिजली अधिकारी ने दावा किया कि पीएम मोदी के दबाव में आकर अडानी समूह को ऊर्जा परियोजनाएं दी जा रही हैं. हालाँकि, एक दिन में ही उन्होंने बयान वापस ले लिया.
श्रीलंका के सीलोन इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (सीईबी) के अध्यक्ष ने संसदीय समिति के सामने ये बयान दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पड़ोसी देश में एक बिजली परियोजना अडानी समूह को दिलवाने के लिए राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे पर 'दबाव' बनाया था.
हालाँकि, इसके एक दिन बाद ही विवाद बढ़ता देख सीईबी अध्यक्ष ने रविवार को ये बयान वापस ले लिया. श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने भी इन आरोपों को ख़ारिज किया है.
इस बयान से भारत में भी विपक्ष ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने इस बयान से जुड़ी एक ख़बर के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए ट्वीट किया है, "बीजेपी की उद्योगपतियों को फ़ायदा पहुँचाने की नीति अब सरहद पार कर के श्रीलंका तक चली गई है."