श्रीलंका में खाने-पीने की चीज़ों की इतनी क़िल्लत क्यों हो गई है?
BBC
श्रीलंका में आम लोग रोज़मर्रा की चीज़ों के लिए संघर्ष कर रहे हैं. गोटाबाया राजपक्षे की सरकार का इस बारे में क्या कहना है और इस क़िल्लत की वजह क्या है.
श्रीलंका में कोरोना को नियंत्रित करने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बावजूद ज़रूरी चीजें खरीदने के लिए लोगों को लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है.
सरकार संचालित सुपरमार्केट में रोज़ाना इस्तेमाल के सामान कम हैं. सामानों को रखने के लिए बने कई दराज़ खाली पड़े हैं और वहां दूध पाउडर, अनाज और चावल जैसे आयात होकर बिकने वाले सामानों के बहुत कम स्टॉक बचे हैं.
हालांकि श्रीलंका सरकार इन सामानों की कमी से इनकार कर रही है और मीडिया पर लोगों के मन में डर फैलाने के आरोप लगा रही है.
वहां के ये हालात सरकार द्वारा लगाए गए आपातकाल और विदेशी मुद्रा संकट के चलते देश के केंद्रीय बैंक के प्रमुख के पद छोड़ देने के बाद बने हैं.
सरकार ने अब तकक्या किया?