शेर बहादुर देउबा पांचवीं बार बने नेपाल के वज़ीरे आज़म, 30 दिन में साबित करनी होगी अक्सरियत
Zee News
दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने साबिक वज़ीरे आज़म के. पी. शर्मा ओली की ओर से संसद भंग करने के फैसले को पलट दिया था और भंडारी को देउबा को नया वज़ीरे आज़म नियुक्त करने का हुक्म दिया था.
काठमांडू: नेपाल की सदर विद्या देवी भंडारी ने मंगलवार को विपक्षी नेपाली कांग्रेस पार्टी के नेता शेर बहादुर देउबा को मुल्क का नया वज़ीरे आज़म नियुक्त किया. देउबा की नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट की तरफ से एक दिन पहले दिए गए फैसले के मुताबिक है, जिसने ओली को हटाते हुए वज़ीरे आज़म ओहदे के लिए देउबा के दावे पर मुहर लगाई थी. दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने साबिक वज़ीरे आज़म के. पी. शर्मा ओली की ओर से संसद भंग करने के फैसले को पलट दिया था और भंडारी को देउबा को नया वज़ीरे आज़म नियुक्त करने का हुक्म दिया था.More Related News