शूटिंग पर लगा ब्रेक, घर पर बैठकर हो गए हैं बोर? मनोरंजन करने आ रहीं ये फिल्में-सीरीज
AajTak
नेटफिलिक्स पर आने वाली अजीब दास्तान में चार कहानियों को एक साथ दिखाया जाएगा. इसे शशांक खेतान, राज मेहता, नीरज घ्येवान और केयोज ईरानी बनाया है. करण जौहर ने इसे प्रोड्यूस किया है.
कोरोना वायरस के कारण मुंबई में 15 दिनों का कर्फ्यू लग गया है. इसकी वजह से शूटिंग पर भी रोक लगा दी गई है. ऐसे में अब मुंबई में किसी फिल्म या टीवी शो की शूटिंग नहीं हो पाएगी. लेकिन वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाले दिन एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाले हैं. क्राइम-सस्पेंस थ्रिलर पसंद करने वालों के लिए एक से बढ़कर एक फिल्में-वेब सीरीज आने वाली हैं. आइए एक नजर डालते हैं कि कौन सी फिल्में और वेब सीरीज फैंस को एंटरटेनमेंट का पैकेज देने के लिए तैयार हैं. अजीब दास्तान-16 अप्रैल नेटफिलिक्स पर आने वाली अजीब दास्तान में चार कहानियों को एक साथ दिखाया जाएगा. इसे शशांक खेतान, राज मेहता, नीरज घ्येवान और केयोज ईरानी ने बनाया है. करण जौहर ने इसे प्रोड्यूस किया है. इसमें शेफाली शाह, अदिति राव, कोंकणा सेन, नुसरत भरुचा और फातिमा सना शेख फीमेल लीड रोल में हैं.More Related News
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.