शिवराज के निशाने पर विपक्ष, बोले- दो घंटे बिजली न देने वाले दिग्गी धरना दे रहे, कमलनाथ ट्वीट में व्यस्त
Zee News
मध्य प्रदेश खरगोन जिले के झिरन्या और भीकनगांव में सौगातों की झड़ी लगाते हुए सीएम शिवराज सिंह ने इलाकों को सिंचाई की योजनाओं की सौगात दी. स्थानीय मांगों को भी पूरा करने की घोषणाएं भी कीं.
राकेश जायसवाल/खरगोन: मध्य प्रदेश खरगोन जिले के झिरन्या और भीकनगांव में सौगातों की झड़ी लगाते हुए सीएम शिवराज सिंह ने इलाकों को सिंचाई की योजनाओं की सौगात दी. स्थानीय मांगों को भी पूरा करने की घोषणाएं भी कीं. इस अवसर सीएम शिवराज सिंह विपक्ष कांग्रेस के दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को भी निशाने पर लिया. खरगोन ज़िले में जनदर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत दी गईं सौगातें ज़िले के विभिन्न ग्रामों में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम। मुख्यमंत्री श्री ने जनदर्शन यात्रा के दौरान आभापुर में स्थानीय नागरिकों से संवाद कर क्षेत्र के हरसंभव विकास के लिए आश्वासन दिया और आत्मीय स्वागत के लिए आभार प्रकट किया।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) — Office of Shivraj (@OfficeofSSC)