शिल्पा शेट्टी ने बेटे संग की गणेश आरती, कहा- गन्नु राजा साथ हैं, हर संकट की मात है
AajTak
वीडियो में शिल्पा शेट्टी अपने बेटे वियान संग आरती करते हुए नजर आ रही हैं. कैप्शन में शिल्पा शेट्टी ने लिखा- हर साल की तरह इस साल भी हमारे गन्नु राजा साथ हैं, तो हर संकट की मात है. सालों पुरानी अपनी प्रथा को जारी रखते हुए आपको दुआएं भेज रही हूं. उम्मीद है कि बप्पा की कृपा से आपको सारी परेशानियां और बाधाएं दूर करने में मदद मिलेगी.
हर साल की तरह इस बार भी बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के घर पर गणपति बप्पा विराजे हैं. शिल्पा ने सालों पुरानी प्रथा को जारी रखते हुए अपने पति राज कुंद्रा की गैरमौजूदगी में भी बप्पा का घर में स्वागत किया. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर गणेश आरती का वीडियो शेयर किया है.More Related News
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रविवार को वर्ल्डवाइड मार्केट में 800 करोड़ कमा लिए हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि अल्लू की फिल्म का हिंदी कलेक्शन तेलुगू वर्जन से बढ़िया है. रविवार को जहां पुष्पा ने हिंदी में 85 करोड़ कमाए, वहीं तेलुगू भाषा में 44 करोड़ की कमाई की. इससे साफ जाहिर है अल्लू का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच जबरदस्त है.