शाहरुख की 'जवान' लाई हिंदी सिनेमा का सबसे कमाऊ दिन, रविवार को रिकॉर्ड्स की बौछार, 4 दिन में 500 करोड़ पार
AajTak
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' थिएटर्स में ऐसा बिजनेस कर रही है जो किसी ने सोचा भी नहीं होगा. 'पठान' की कमाई के आंकड़ों से शाहरुख ने हिंदी सिनेमा फैन्स को हैरान कर दिया था. लेकिन 'जवान' से सर 4 दिन में उन्होंने दिखाया है कि वो कितना बड़ा धमाका कर सकते हैं.
'जवान' से शाहरुख खान ने थिएटर्स को वो दिन दिखाने शुरू कर दिए हैं, जिनका सपना फिल्म बिजनेस कभी देखता रहा होगा. पहले दिन से ही थिएटर्स में उनकी फिल्म का क्रेज जनता के सर चढ़कर बोल रहा है. और ये हाल सिर्फ भारत में ही नहीं है, बल्कि इंटरनेशनल मार्किट में भी है.
इस साल की शुरुआत में शाहरुख ने 'पठान' से बड़ी धुआंधार वापसी की थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के ऐसे आंकड़े जुटाए, जो बॉलीवुड फिल्मों ने पहले कभी नहीं देखे थे. अब 'जवान' से शाहरुख जैसे ये साबित करने पर जुटे हैं कि उनके अनलिमिटेड स्वैग का जादू बॉक्स ऑफिस का साइज इतना बढ़ा सकता है कि कोई अनुमान भी नहीं लगा सकता.
गुरुवार को रिलीज वाले दिन रिकॉर्डतोड़ कमाई करने वाली 'जवान', शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर थोड़ी सी हल्की पड़ी. लेकिन शनिवार को फिल्म ने अकल्पनीय जंप लिया और बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया. रविवार को 'जवान' ने एक बार फिर से हिंदी फिल्मों को एक ऐतिहासिक कमाई वाला दिन दिया है. आइए बताते हैं सिर्फ 4 दिन में ही 'जवान' की कमाई ने क्या बवाल मचाया है...
पहली बार एक ही दिन में 80 करोड़ ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि रविवार को 'जवान' ने भारत में 80 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन कर डाला. चौथे दिन शाहरुख की फिल्म का कलेक्शन 80 से 82 करोड़ रुपये के बीच है. किसी भी बॉलीवुड फिल्म ने पहली बार एक ही दिन में इतनी कमाई देखी है. सिर्फ हिंदी में ही 'जवान' ने रविवार को 70 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया. रविवार के दिन कमाई करने वाली सबसे बड़ी फिल्मों 'पठान' और 'गदर 2' भी 60 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई थीं. लेकिन 'जवान' के आगे सारी फिल्मों की कमाई छोटी नजर आने लगी है.
सिर्फ 4 दिन में ही देश से कमाए 250 करोड़ रुपये से ज्यादा भारत में गुरुवार को 'जवान' ने 75 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ओपनिंग की थी. शुक्रवार को फिल्म ने छोटी सी गिरावट के साथ 53 करोड़ और शनिवार को तगड़े जंप के साथ 78 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. रविवार की ऐतिहासिक कमाई के बाद, सिर्फ 4 दिन में ही 'जवान' का नेट इंडिया कलेक्शन 285 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है.
इससे पहले, 250 करोड़ का आंकड़ा सबसे तेजी से पार करने वाली फिल्म शाहरुख की ही 'पठान' थी. 'पठान' को यहां तक पहुंचने में 5 दिन लगे थे. इसके पीछे-पीछे सनी देओल की 'गदर 2' ने 6 दिन में 250 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी. लेकिन अब 'जवान' इन दोनों से आगे है.