"शहरों के बाद गांव भी अब भगवान के हाथों में": कोरोना के बेतहाशा मामलों पर बोले राहुल गांधी
NDTV India
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना के मामलों में इजाफे की रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए यह टिप्पणी की
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के ग्रामीण इलाकों में पैर पसारने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा कि न केवल शहर, बल्कि गांव भी अब भगवान की दया पर छोड़ दिए गए हैं. ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस नेता ने भारत के ग्रामीण इलाकों में कोरोना (COVID-19) के बढ़ते कहर का जिक्र किया है. उन्होंने लिखा, शहरों के बाद गांव भी "परमात्मा निर्भर" हो गए हैं. राहुल गांधी कोरोना महामारी से निपटने के तौरतरीकों को लेकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की आलोचना करते रहे हैं.More Related News