शहबाज़ शरीफ़ के प्रधानमंत्री बनने के बाद फ़र्स्ट लेडी कौन होगी?
BBC
इस दुविधा की वजह शहबाज़ शरीफ़ की तीन शादियां हैं, जिनमें से दो अब भी बरक़रार हैं. ऐसे में कौन बनेगी फर्स्ट लेडी ऑफ़ पाकिस्तान, पढ़िए इस लेख में
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने इस्लामाबाद में स्थित प्रधानमंत्री हाउस में अपना काम तो शुरू कर दिया है, लेकिन प्रधानमंत्री हाउस ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है, कि इस समय देश की फ़र्स्ट लेडी कौन है.
पाकिस्तान में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री, दोनों की ही पत्नियों को फ़र्स्ट लेडी कहा जाता है.
शहबाज़ शरीफ़ जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री चुने गए तो उनके बेटे हमज़ा शहबाज़ शरीफ़ और भतीजी मरियम नवाज़ तो मेहमानों की गैलरी में मौजूद थे, लेकिन उनकी पत्नी कहीं नज़र नहीं आईं. और उस दिन भी प्रेस कॉरिडोर में सब लोग इस बारे में ही बात कर रहे थे कि फ़र्स्ट लेडी का टाइटल किसे मिलेगा?
इस बारे में दुविधा की वजह शहबाज़ शरीफ़ की तीन शादियां हैं, जिनमें से दो अब भी बरक़रार हैं.
बतौर एमएनए शहबाज़ शरीफ़ ने नेशनल असेंबली की डायरेक्टरी में अपनी डिटेल में मॉडल टाउन लाहौर का पता लिखवाया है, वहां संपर्क करने पर जवाब मिला कि 'फ़र्स्ट लेडी और प्रोटोकॉल के बारे में हमें नहीं पता हैं इसलिए प्रधानमंत्री हाउस से संपर्क करें."