शंकर हाथी ने खोया साथी और सालों झेला अकेलापन, अब वापसी की कोशिश
BBC
24 साल पहले शंकर नाम के एक हाथी को अफ़्रीका से भारत लाया गया था लेकिन अब वो अकेला पड़ गया है.
24 साल पहले शंकर नाम के एक नौजवान हाथी को हवाई यात्रा से अफ़्रीका के जंगल से भारत लाया गया था.
भारत में शंकर को राजधानी दिल्ली के चिड़ियाघर में रखा गया. लेकिन, अब इस हाथी को वापस भेजने के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है.
ये याचिका 16 साल की निकिता धवन ने दायर की है. निकिता एक गैर-सरकारी संस्था 'यूथ फॉर एनिमल्स' की संस्थापक हैं.
उनका आरोप है कि शंकर सालों से अकेले रह रहा है.
संस्था की मांग है कि उसका चिड़ियाघर से निकालकर दूसरे अफ़्रीकी हाथियों को रखने वाले किसी वन्यजीव अभयारण्य में पुनर्वास किया जाए.
More Related News